Breaking

Friday, July 24, 2020

July 24, 2020

कविता




जितना भी कमाइए
उतना ना उड़ाइए
थोड़ा बुरे वक़्त के लिए भी बचाइए
मां बाप अमूल्य होते हैं
उनको ना सताइए
हवा जैसे तेज कभी वाहन ना चलाइए
अमीरों के तो काम हर कोई आता है
आप गरीबों के भी काम आइए
🙏🙏🙏

Wednesday, April 22, 2020

April 22, 2020

कोरोना


थोड़ा सा इंतजार और
कुछ दिन की बात है
उठने वाला है फिर शोर
शांत हैं जो सड़क किनारे
के लेंगे अपना नया दौर
कोई रोकेगा नहीं तुम्हें
बाहर जाने से
कुछ बेताब हैं
इश्क़ फरमाने के
लेकिन सब कुछ मुकम्मल है
कोरोना के जाने से

Tuesday, April 7, 2020

April 07, 2020

कोरोना



कुछ दिनों से मैं खामोश बैठा था
कोरोना से अपने होश खो बैठा था

डरता रहता था इसका नाम सुनकर
और सारे कामों से हाथ धो बैठा था

कुछ लोगों को बाहर घूमते देख कर
मेरा भी जाने का मन कर जाता था

लेकिन इस लॉकडाउन को देख कर
मैं अपने देश के लिए डर जाता था

सोचता हूं कि बस कुछ दिन की बात है
कोरोना खत्म हो जाए तो क्या राहत है

सुना था जो इसके बारे मेरे वो सच है
अकेले रहना इससे बचने का कवच है

Thursday, February 27, 2020

February 27, 2020

कविता


चुप हैं किसी बात पर
बोलने का मन बहुत करता है
हमेशा झूठ बोलता रहा
या सच में प्यार भी करता है

बता दे आज मुझे दिल की बात
जो तूने सालों से छुपा रखी है
मैं तो बस एक टाइम पास हूं
सहेली तो कोई और बना रखी है

Saturday, September 28, 2019

September 28, 2019

अमर शहीद भगतसिंह जन्म दिवस



भगत सिंह तुम जाग उठो
इस देश को बचाना है
अपने फिरंगियों ने इसे
बना लिया ठिकाना है
भगत सिंह तुम जाग उठो
इस देश को बचाना है

सब पूंजीपति और राजनेता
देश को ही खा रहे हैं
इस देश की भोली जनता को
अपना गुलाम बना रहे हैं

बढ़ गया है भ्रष्टाचार
लोग बेरोजगार हो गए
अनपढ़ और पढ़ लिख कर
सब बेकार हो रहे

इन पूंजीपति और कुछ 
राजनेताओं की मिलीभगत से
इस देश को आजाद कराना है
भगत सिंह तुम जाग उठो
इस देश को बचाना है

जय हिन्द जय भारत




 <a href="https://www.freepngimg.com/png/29132-bhagat-singh-photos">Bhagat Singh Photos FreePNGImg.com</a>

कविता

जितना भी कमाइए उतना ना उड़ाइए थोड़ा बुरे वक़्त के लिए भी बचाइए मां बाप अमूल्य होते हैं उनको ना सताइए हवा जैसे तेज कभी वाहन ना चलाइए अमीरों क...