Breaking

Tuesday, April 7, 2020

कोरोना



कुछ दिनों से मैं खामोश बैठा था
कोरोना से अपने होश खो बैठा था

डरता रहता था इसका नाम सुनकर
और सारे कामों से हाथ धो बैठा था

कुछ लोगों को बाहर घूमते देख कर
मेरा भी जाने का मन कर जाता था

लेकिन इस लॉकडाउन को देख कर
मैं अपने देश के लिए डर जाता था

सोचता हूं कि बस कुछ दिन की बात है
कोरोना खत्म हो जाए तो क्या राहत है

सुना था जो इसके बारे मेरे वो सच है
अकेले रहना इससे बचने का कवच है

No comments:

Post a Comment

कविता

जितना भी कमाइए उतना ना उड़ाइए थोड़ा बुरे वक़्त के लिए भी बचाइए मां बाप अमूल्य होते हैं उनको ना सताइए हवा जैसे तेज कभी वाहन ना चलाइए अमीरों क...